Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलदिल्ली सहित देशभर में सोमवार को खुले रहेंगे बाजार, मनेगा प्राण-प्रतिष्ठा का...

दिल्ली सहित देशभर में सोमवार को खुले रहेंगे बाजार, मनेगा प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न

नई दिल्ली (हि.स.)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को कहा कि राजधानी दिल्ली सहित देशभर के बाजार सोमवार को खुले रहेंगे। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर चल रहे देशव्यापी अभियान ‘हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या’ के तहत यह कार्यक्रम बाजारों में होंगे।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जारी बयान में कहा कि व्यापारिक समुदाय के बीच हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठनों ने 22 जनवरी को अपने-अपने बाजारों में अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की व्यापक स्तर पर तैयारी की है। खंडेलवाल ने कहा कि यह सभी कार्यक्रम बाजारों में ही होंगे। ऐसे में 22 जनवरी को दिल्ली सहित देशभर के सभी बाजार खुले रहेंगे। इस अवसर पर व्यापारी आम लोगों के साथ श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनायेंगे।

खंडेलवाल ने बताया कि श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कल छोटे-बड़े 2 हजार से अधिक कार्यक्रम होंगे। देशभर में 30 हजार से अधिक कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इस सदी का यह सबसे बड़ा दिन होगा जब एक ही दिन एक साथ इतने कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि कल घरों, बाज़ारों, मंदिरों एवं अन्य स्थानों की सजावट करने के लिए आज फूलों की मांग में बहुत बड़ी वृद्धि हुई है और मिट्टी के दीपक ख़रीदने का भी तांता लगा रहा।

कैट महामंत्री ने बाताया कि मिठाई की दुकानों पर ज़बरदस्त भीड़ देखी गई है। लोग कल प्रसाद के लिए बड़े पैमाने पर मिठाई ख़रीद रहे हैं। खंडेलवाल ने कहा कि बाज़ार में भारी मांग की वजह से राम झंडों और राम पटकों की कमी हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के कारण देशभर में उपजे उत्साह और उमंग के चलते बड़े पैमाने पर श्रीराम से जुड़े सामानों की बिक्री हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर