Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमारुति ने लॉन्च की नई स्विफ्ट, शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये

मारुति ने लॉन्च की नई स्विफ्ट, शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये

नई दिल्ली (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को नई पीढ़ी की नई स्विफ्ट कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 6.49 लाख से 9.64 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई स्विफ्ट में वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन, छह एयर बैग के साथ कई बेहतरीन एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसे अधिक पर्यावरण-अनुकूल जेड-शृंखला के इंजन के साथ उतारा गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकूची ने स्विफ्ट की नई पीढ़ी को लॉन्च करते हुए कहा कि मारुति का लक्ष्य ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करना है। कंपनी वित्त वर्ष 2030-31 तक 40 लाख कारें बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

नई स्विफ्ट के विकास पर लगभग 1,450 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। वह छोटी कारों के खंड को ‘फिर से सक्रिय’ करना जारी रखेगी, क्योंकि अगले कुछ वर्षों में इसके दोबारा रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर