Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमेलबर्न टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, अनिल कुंबले-कपिल देव...

मेलबर्न टेस्ट: जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, अनिल कुंबले-कपिल देव जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनाते हुए अनिल कुंबले और कपिल देव जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

बुमराह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।

कुंबले के नाम 141 विकेट थे और 31 वर्षीय बुमराह के नाम अब 143 विकेट हैं, जिससे वह कुंबले से आगे निकलकर सेना परिस्थितियों में एशिया के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। वह अब केवल पाकिस्तान के वसीम अकरम से पीछे हैं, जिनके नाम इन परिस्थितियों में 146 विकेट हैं।

विदेशी मैदान पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

बुमराह ने किसी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा विदेशी मैदान पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। कुंबले ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाँच पारियों में 20 विकेट लिए थे, जबकि बुमराह के नाम अब एमसीजी पर सिर्फ़ तीन मैचों में 15.26 की औसत से 24 विकेट हैं, जिसमें दो बार पाँच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

20 से कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने बुमराह

मौजूदा सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए बुमराह ने 13.24 की औसत से अपने कुल विकेटों की संख्या 30 तक पहुंचाई, जिसमें तीन बार पांच विकेट भी शामिल हैं। दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 2.33 की इकॉनमी रेट से 24.4 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने सैम कोन्स्टास, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी और नाथन लियोन को आउट किया। बुमराह ने मैच में अपना 200वां टेस्ट विकेट भी पूरा किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए। वह 20 से कम औसत के साथ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए, उन्होंने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज जोएल गार्नर, कर्टली एम्ब्रोस और फ्रेड ट्रूमैन को पीछे छोड़ दिया।

31 वर्षीय ने 8484 गेंदें फेंककर 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बन कुल मिलाकर, वह वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद 200 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए। यूनिस ने सिर्फ 7725 गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। स्टेन ने 7848 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि रबाडा ने 8153 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया।

बुमराह ने कपिल देव को छोड़ा पीछे

इसके अलावा बुमराह ने दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया में 21 मैचों में बुमराह ने 19.74 की औसत से 76 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 और चार बार पांच विकेट लेने का रहा है। इसके विपरीत, कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.44 की औसत से 72 विकेट लिए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर