Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलएक अप्रैल से बढ़ गई है मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी, अब मिलेंगे...

एक अप्रैल से बढ़ गई है मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी, अब मिलेंगे इतने रुपये

धमतरी (हि.स.)।मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में नए वित्तीय वर्ष से 22 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। एक अप्रैल से प्रति दिवस 243 रुपये की मजदूरी मिलेगी। मजदूरी में 22 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मनरेगा के अकुशल श्रमिकों के लिए एक अप्रैल 2024 से नई मजदूरी दर 243 रुपये प्रति दिवस निर्धारित किया गया है।

वर्ष 2023-24 में मजदूरी दर 221 रुपये प्रति दिवस था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर श्रमिकों की मजदूरी दर 243 रुपये प्रति दिवस हो गया। वर्तमान में प्रत्येक दिवस पर कार्य करने वाले महिला व पुरूष श्रमिकों को समान रूप से मजदूरी के रूप में 243 रुपये मिलेंगे। इस तरह 22 रुपये की वृद्धि।हुई है।

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अब जो भी कार्य वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जाएगा, उसका तकनीकी प्राक्कलन अब बढ़ी हुई नई मजदूरी दर 243 रुपये के हिसाब से बनेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर