Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलरिश्वतखोर गिरदावर के घर से मिली 41 लाख से ज्यादा की नकदी...

रिश्वतखोर गिरदावर के घर से मिली 41 लाख से ज्यादा की नकदी व 10 लाख के कीमती जेवर

डूंगरपुर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दिनेश पंचाल, भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) बिलडी को परिवादी से सामलाती भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रिश्वतखोर भू-अभिलेख निरीक्षक के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी द्वारा देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए।

एसीबी टीम को रिश्वतखोर गिरदावर दिनेश पंचाल के घर पर सर्च के दौरान 41 लाख से ज्यादा की नकदी, 10 लाख रुपये के कीमती जेवर, 2 औद्योगिक भूखंड, 2 आवासीय भूखंड, एक वाणिज्यिक भूखंड, नेशनल हाइवे पर 6500 स्क्वायर फीट की कृषि भूमि के साथ पति-पत्नी के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज एवं विभिन्न आरडी खातों की पासबुक, बैंक खातों की पासबुक और एक बैंक लोकर की चाबी मिली है। एसीबी टीम ने आरोपित को शुक्रवार को उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

एसीबी डूंगरपुर उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपित गिरदावर दिनेश पंचाल के रिहायशी मकान पर चलाये गए सर्च अभियान में एसीबी टीम ने घर से कुल 41 लाख 39 हजार 500 रुपये बरामद किये। वहीं आरोपित के रिहायशी मकान की रजिस्ट्री, आरोपित के नाम राजस्व ग्राम डूंगरपुर में 2100 वर्गफीट का आवासीय भूखण्ड, आरोपित की पत्नि किरण बाला पंचाल के नाम श्रीमाल नर्सरी के पास 2100 वर्गफीट का आवासीय भुखण्ड, ग्राम भण्डारीया में 1 बीघा 5 बिस्वा औधोगिक भूमि, ग्राम तीजवड में 1 बीघा 7 बिस्वा औधोगिक भूमि, डूंगरपुर में 810 वर्गफीट का एक व्यावसायिक भू-खण्ड एवं बिछीवाड़ा नेशलन हाईवे पर 6500 वर्गफीट की कृषि भूमि के दस्तावेज मिले है।

वहीं आरोपित के नाम एक लग्जरी कार, आरोपित व आरोपित की पत्नी के नाम विभिन्न आरडी खातों का विवरण व विभिन्न बैंको के खातों की पास-बुक व चैक बुक के साथ ही एसबीआई बैंक डूंगरपुर के एक लॉकर की चाबी मिली है। इसके अलावा एसीबी टीम को आरोपित के रिहायशी मकान से करीब 10 लाख रुपये के कीमती जेवरात भी मिले है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर