Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलबिजली कंपनी ने जारी की चेतावनी: ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास गुमठी...

बिजली कंपनी ने जारी की चेतावनी: ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास गुमठी लगाना हो सकता है जानलेवा

बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर्स के आसपास ठेला, गुमठियां आदि लगाना न केवल ठेला एवं गुमठी संचालक के लिए खतरनाक है, बल्कि ये ठेला अथवा गुमठी में आने वाले अनेक लोगों के लिए भी जानलेवा हो सकता है।

मध्यप्रदेश की पूर्व क्षेत्र एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि व्यापारीगण या फेरी वाले बिजली के वितरण ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास हाथ ठेले या गुमठियां न लगाएं। ऐसा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

विद्युत कंपनी का कहना है कि कई स्थानों पर ऐसा देखने में आ रहा है, ऐसा करके लोग जहां अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं इस तरह से बिजली के खंभों या ट्रांसफार्मर से सटाकर ठेले पर सामान बेचना नियमों के विपरीत भी है।

विद्युत कंपनी ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि कहीं पर भी इस तरह की गतिविधियां हो रही हों, तो स्वयं ही उन्हें हटा लें, अन्यथा विद्युत वितरण कंपनी को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर