Saturday, January 18, 2025
HomeहेडलाइंसMPPGCL ने किया नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पदार्पण, ऊर्जा मंत्री करेंगे...

MPPGCL ने किया नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पदार्पण, ऊर्जा मंत्री करेंगे सोलर प्लांट का उद्घाटन

मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के रातागुड़रिया के 7 मेगावॉट सोलर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 9 मार्च को प्रातः 11 बजे करेंगे।

मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अभियंता उद्घाटन समारोह में जबलपुर से वर्चुअली जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि इस सोलर प्लांट के क्रियाशील होने के पश्चात मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ताप व जल विद्युत उत्पादन के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश करेगी। 

7 मेगावाट भूमि आधारित सौर विद्युत संयंत्र का हस्‍तान्‍तरण

जनवरी 2023 में जल संसाधन विभाग द्वारा 7 मेगावॉट भूमि आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र को ऊर्जा विभाग को हस्‍तान्‍तरित करने की पेशकश की गई थी। 8 सितंबर 2023 को जनरेटिंग कंपनी द्वारा एमओयू हस्‍ताक्षर उपरांत 2 दिसंबर 2023 को सफलतापूर्वक टेस्‍ट सिनक्रोनाइजेशन करके सौर विद्युत उत्‍पादन किया गया।

1 मार्च से 7 मार्च 2024 तक लगभग 2,06,400 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्‍पादन किया जा चुका है, जो कि अनवरत जारी है। संयंत्र से करीब एक करोड़ यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्‍पादन होना संभावित है। 

मेसर्स ABB/FIMAR इंजीनियर की उपस्थिति में 29 फरवरी 2024 से परफॉरमेंस गारंटी टेस्‍ट आरंभ किया गया और 3 मार्च 2024 को खराब मौसम में 6.05 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता सफलतापूर्वक हासिल की गई। इस सोलर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग रूपये 43.2 करोड़ है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर