Saturday, January 11, 2025
HomeहेडलाइंसखेलMPPMCL का समर कैंप बना अंतरराष्ट्रीय, सिंगापुर के तीन भाई बने श‍िविर...

MPPMCL का समर कैंप बना अंतरराष्ट्रीय, सिंगापुर के तीन भाई बने श‍िविर के प्रतिभागी

जबलपुर (लोकराग)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रश‍िक्षण शि‍विर देश की सीमा से परे जा कर अंतरराष्ट्रीय बन गया है।

श‍िविर में सिंगापुर के तीन भाई पांच वर्षीय कैलब सेमुअल, नौ वर्षीय डेनियल सेमुअल व तेरह वर्षीय एबेन्जर सेमुअल उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। सिंगापुर के तीनों भाई फुटबाल, शूटिंग व स्केटिंग में प्रश‍िक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कैलब, डेनियल व एबेन्जर इन दिनों अवकाश में अपनी नानी के घर आये हुए हैं।

सिंगापुर के तीनो भाईयों को केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के खेल प्रश‍िक्षण श‍िविर में आनंद आ रहा है। तीनों भाई श‍िविर के अन्य प्रश‍िक्षणार्थ‍ियों के साथ खूब हिल मिल गये हैं। तीनों भाईयों का मानना है कि जबलपुर में मिल रहा खेल प्रश‍िक्षण अनुशासित, सुव्यवस्थि‍त, गुणवत्तापूर्ण व समय का पाबंद है। वे केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के द्वारा की गयी व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं। 

उनका कहना है कि आधुनिकतम व नवीनतम तरीकों से जो प्रश‍िक्षण दिया जा रहा है, वह काफ़ी सराहनीय है। तीनों भाईयों का कहना है कि प्रश‍िक्षण श‍िविर में फुटबाल, शूटिंग व स्केटिंग का उच्च स्तर है। कैलब, डेनियल व एबेन्जर प्रश‍िक्षण श‍िविर से इतने संतुष्ट हैं कि वे प्रत्येक वर्ष अवकाश में जबलपुर आ कर यहां का अभ‍िन्न हिस्सा बनना चाहते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर