कोलकाता (हि.स.)। किशोर भारती क्रीड़ांगन रविवार शाम मोहम्मडन एससी और मुम्बई सिटी एफसी के बीच पहले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले की मेजबानी करेगा।
मुंबई ने आईएसएल 2024-25 के आगामी मुकाबले में उतरने से पहले नए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने पिछले चार मैच जीतकर फॉर्म दिखाई है।
कोलकाता में खेले अपने नौ मैचों में से केवल एक बार हारने वाली मुम्बई सिटी एफसी 10 मैचों में तीन जीत, पांच ड्रा और दो हार से 14 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।
दूसरी ओर, ब्लैक पैंथर्स अभी भी घरेलू मैदान पर पहली जीत की तलाश में हैं, वे अपने पांच घरेलू मुकाबलों में चार हारे हैं और एक ड्रा खेले हैं।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग 10 मैचों में एक जीत, दो ड्रा और सात हार से पांच अंक लेकर 13 टीमों तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
मुम्बई सिटी एफसी कोलकाता में अपने पिछले नौ आईएसएल मैचों में छह बार जीती, दो ड्रा खेले हैं और केवल एक बार हारी है। उसे एकमात्र हार 15 अप्रैल, 2024 को मोहन बागान सुपर जायंट के हाथों (1-2) मिली थी।
मुम्बई ने इस सीजन में प्रति मैच सबसे कम शॉट का सामना किया है (प्रति मैच तीन), लेकिन इस दौरान बचाव प्रतिशत केवल 58.1% है, जो लीग में दूसरा सबसे कम है।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग अपने पिछले तीन लगातार घरेलू मुकाबलों में हारी है, जो आईएसएल में (हैदराबाद एफसी के साथ) घर में हारने का सबसे लंबा सक्रिय सिलसिला है।
मोहम्मडन एससी के रूसी हेड कोच आंद्रेई चेर्निशोव अपने खिलाड़ियों के साथ अच्छी ट्रेनिंग करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे लिए, खिलाड़ियों के साथ मैदान पर काम करना, उन्हें अच्छे से ट्रेनिंग देना, उन्हें मैचों के लिए तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है।”
मुम्बई सिटी एफसी के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी को भरोसा है कि आइलैंडर्स जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे।
उन्होंने “हम इस सीजन में अच्छा काम कर रहे हैं। हमें केवल विश्वास बनाए रखने की जरूरत है। जैसे-जैसे हम गोल करेंगे, आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा। मुझे लगता है कि हम उस दहलीज पर हैं जहां यह जल्द ही होने वाला है।”
बता दें कि आईएसएल में ये दोनों टीमें में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगी।