Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलकूनो में आए नए मेहमान, मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को...

कूनो में आए नए मेहमान, मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को दिया जन्म

वन्य जीवन और वन्य प्राणियों से प्यार करने वालों के लिए मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से सुखद सूचना आई है। यह देश के टाइगर प्रोजेक्ट के लिए भी अच्छी सूचना है। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया की चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है।

केंद्रीय पर्यावरणमंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स हैंडल पर आज यह सूचना साझा करते हुए लिखा है “कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले नामीबियाई चीता आशा भी तीन शावकों को जन्म दे चुकी है। देशभर के सभी वन्य जीव अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और वन्य जीव प्रेमियों को बधाई। भारत में इसी तरह वन्य जीवन फले-फूले। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने ‘एक्स’ पर वीडियो भी शेयर किया है।

सुखद यह है कि कूनो नेशनल पार्क में अब छह शावक पल-बढ़ रहे हैं। पिछले साल 27 मार्च को भी ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है। एक मादा शावक फिलहाल स्वस्थ है। वह 10 माह की हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से दो चरणों में 20 चीता लाए गए थे। इनमें से सात की मौत हो चुकी है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान (कूनो नेशनल पार्क) संरक्षित क्षेत्र है। इसकी स्थापना 1981 को वन्य अभयारण्य के रूप में की गई थी। यह राज्य के श्योपुर और मुरैना जिलों पर विस्तारित है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नामीबियाई चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। डॉ मोहन यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, जिसमें मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना। नए मेहमानों के लिए मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर