Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा

नई दिल्ली (हि.स.)। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के बोर्ड से अपना इस्तीफा दे दिया है। शर्मा बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक के निदेशक मंडल को पुनर्गठित किया गया है।

पेटीएम ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। पेटीएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पीपीबीएल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है।

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि यह सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हुए हैं। कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है कि विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। पीपीबीएल ने सूचित किया है कि वह नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 15 मार्च, 2024 के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने पर रोक लगा दिया है। दरअसल पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के पास है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर