Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी उछलकर 496.75 रुपये पर...

पेटीएम का शेयर लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी उछलकर 496.75 रुपये पर बंद हुआ

नई दिल्ली (हि.स.)। ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर लगातार दूसरे दिन उछले। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 10 फीसदी उछलकर 496.75 रुपये पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 9.99 फीसदी चढ़कर 496.25 रुपये पर पहुंच गया।

पिछले तीन कारोबारी सत्र की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई थी। दो दिनों की तेजी में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,720.17 करोड़ रुपये बढ़कर 31,547.62 करोड़ रुपये हो गया है। दरअसल, आरबीआई की सख्ती के बाद पिछले तीन सत्रों (एक से पांच फरवरी के बीच) कंपनी के शेयर में 42 फीसदी से अधिक की गिरावट आई, जिससे उसके बाजार मूल्यांकन में 20,471.25 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई थी।

पेटीएम के शेयरों में आई तेज़ी की कई वजहें बताई जा रही हैं। इनमें एक वजह ये है कि रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने साफ कर दिया है कि कंपनी के खिलाफ ईडी की कोई जांच नहीं चल रही है। इसके अलावा पेटीएम के फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक की खबर प्रमुख रही है। इससे पहले कंपनी का शेयर भाव पांच दिनों में 760.65 रुपये से गिरकर 395.50 रुपये पर आ गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर