Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपीकेएल-11: आखिरी पलों के रोमांच में गुजरात जाएंट्स ने तेलुगू टाइटंस को...

पीकेएल-11: आखिरी पलों के रोमांच में गुजरात जाएंट्स ने तेलुगू टाइटंस को 31-28 से हराया

नोएडा (हि.स.)। गुजरात जाएंट्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए शनिवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 71वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 31-28 के अंतर से हरा दिया। गुजरात को 12 मैचों में तीसरी जीत मिली हैए जबकि टाइटंस को इतने ही मुकाबलों नें पांचवीं हार मिली।

गुजरात की जीत में परतीक दहिया (11), सोमवीर (3) और जीतेंद्र यादव हीरो बनकर उभरे। यह सोमवीर ही हैं जिन्होंने अंतिम रेड पर आशीष नरवाल को सुपर टैकल गुजरात की जीत पक्की की। आशीष ने सात अंक जुटाए जबकि विजय मलिक (15) ने शानदार खेल दिखाया लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।

अंक तालिका में अपनी स्थिति बदलने के लिए संघर्षरत जाएंट्स ने अच्छी शुरुआत करते तीन मिनट में हुए 4-1 की लीड ले ली लेकिन टाइटंस ने जल्द ही स्कोर 3-4 कर दिया। इसके बाद आशीष ने जीतेंद्र का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया। 5-5 के स्कोर पर परतीक डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर लौटे।

इसके बाद मोहित ने ऐसी ही रेड पर आशीष को लपक 10 मिनट की समाप्ति तक गुजरात को 7-5 से आगे कर दिया। ब्रेक के बाद परतीक आउट आफ बाउंड हुए लेकिन जीतेंद्र ने अगली रेड पर मंजीत का शिकार कर फासला बनाए रखा। इसके बाद गुमान ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ टाइटंस को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया।

विजय ने हालांकि हिमांशु को झटका दे टीम को इस स्थिति से निकाल लिया और फिर दो मौकों पर टीम को आलआउट से बचाते हुए स्कोर 14-14 कर दिया। परतीक ने अगली रेड पर उनका शिकार कर लिया। इसके बाद उनका काम आशीष ने किया और सुपर रेड के साथ टाइटंस को हाफटाइम तक 17-15 की लीड दिला दी।

इस दौरान विजय ने सीजन का अपना चौथा सुपर-10 भी पूरा कर लिया। हाफटाइम के बाद सोमवीर ने आशीष को लपका और फिर परतीक ने एक ही रेड में अजीत और अंकित को आउट कर गुजरात को 20-17 की लीड दिला दी। आलइन के बाद विजय ने एक बोनस लिया लेकिन अगली रेड पर लपक लिए गए।

इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने आशीष को भी लपक लिया। अब फासला 4 का हो गया था। टाइटंस के डिफेंस ने हालांकि परतीक को आउट कर विजय को रिवाइव करा लिया। आते ही विजय ने फासला 2 का कर दिया। 30 मिनट बाद गुजरात 23-21 से आगे थे लेकिन टाइटंस डू ओर डाई पर खेल रहे थे।

ब्रेक बाद शंकर ने डू ओर डाई रेड पर गुमान को डैश कर फासला 1 का किया लेकिन सोमवीर ने आशीष को आउट कर स्कोर 24-22 कर दिया। परतीक ने हालांकि शंकर को गच्चा देकर फासला 3 का किया और अपना सुपर-10 भी पूरा किया। विजय ने फिर दो अंक की रेड के साथ फासला 1 का कर दिया।

18वें मिनट में आशीष ने स्कोर 26-26 किया जो परतीक की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलने के बाद बराबर ही रहा। गुजरात के लिए हालांकि सुपर टैकल आन हो गया था। सोमवीर ने फिर विजय को सुपर टैकल कर 29-27 की लीड दिला दी। हिमांशु आए और पूरा समय बर्बाद दिया।

आशीष ने हालांकि अगली रेड पर फासला एक का कर दिया। हिमांशु ने फिर पूरा समय लिया। आशीष आए लेकिन लपक लिए गए। इस तरह गुजरात ने एक रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर