Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपीकेएल-11: तमिल थलाइवाज ने तोड़ा हार का सिलसिला, यूपी योद्धाज को 14...

पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज ने तोड़ा हार का सिलसिला, यूपी योद्धाज को 14 अंक से हराया

नोएडा (हि.स.)। तमिल थलाइवाज ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत दो मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ दिया है। थलाइवाज ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को रिवेंज वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 77वें मैच में मेजबान यूपी योद्धाज को 40-26 के अंतर से हराया।

इसके साथ थलाइवाज ने इस सीजन के पिछले मैच में यूपी से मिली हार का हिसाब भी चुका लिया।

थलाइवाज को 13 मैचों में पांचवीं जीत दिलाने में मोइन शफागी (8), नरेंदर (6), मसानामुत्थु (6) और डिफेंस में नितेश (3) ने योगदान दिया जबकि यूपी के लिए गगन गौड़ा (8) और आशू (हाई-5) ने ही प्रभावित किया। यूपी को 13 मैचों में छठी हार मिली।

नरेंदर कंडोला ने तीन रेड में तीन अंक लिए लेकिन यूपी को दूसरे मिनट में ही डू ओर डाई रेड करना पड़ा। गगन आए और एक अंक लेकर लौटे।

तीन मिनट बाद थलाइवाज 3-1 से आगे थे। फिर डिफेंस ने भवानी को डैश कर स्कोर 4-1 कर दिया। इसके बाद नरेंदर ने डुबकी के साथ यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।

साहिल ने गगन को लपक यूपी को आलआउट की ओर धकेला लेकिन आशू ने नरेंदर को सुपर टैकल कर स्कोर 3-6 कर दिया। यूपी ने हालांकि इसके बाद वापसी की राह पकड़ी और 10 मिनट बीतने के साथ ही स्कोर 6-7 कर दिया। ब्रेक के बाद यूपी ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया।

अब थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था।

इसी बीच मसानामुत्थु ने डू ओर डाई रेड पर हितेश को आउट कर यह स्थिति टाल दी लेकिन गगन ने इसी तरह की रेड पर बस्तामी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। 9-9 के स्कोर पर सुमित ने मसानामुत्थु को डैश कर थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेला।

गगन ने अगली रेड पर थलाइवाज को सूपड़ा साफ कर यूपी को 14-9 की लीड दिला दी। नरेंदर ने हालांकि आलइन के बाद लगातार दो अंक लेकर फासला 3 का कर दिया लेकिन अगली रेड पर वह लपक लिए गए।

नितेश ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर गगन को लपक नरेंदर को रिवाइव करा लिया। यूपी ने 17-12 की लीड के साथ पाला बदला।

हाफटाइम के बाद पांच मिनट में यूपी ने एक अंक लिया तो थलाइवाज ने शफागी और डिफेंस के दो-दो अंक की मदद से चार अंक के साथ स्कोर 16-18 कर दिया। इसके बाद मसानामुत्थु ने डू ओर डाई रेड को सुपर रेड में बदल आलआउट लेकर थलाइवाज को 21-18 से आगे कर दिया।

बीते पांच मिनट में थलाइवाज ने 1 के मुकाबले 9 अंक लिए।

आलइन के बाद भी थलाइवाज ने दबाव जारी रखा और एक के मुकाबले चार अंक लेकर स्कोर 25-19 कर दिया। य़ूपी के लिए सुपर टैकल आन था। यूपी इसका लाभ नहीं ले सकी और दूसरी बार आलआउट हो गई। थलाइवाज अब 30-20 से आगे थे। आलइन के बाद हालांकि गगन ने मल्टी प्वाइंट के साथ फासला कुछ कम किया।

थलाइवाज ने हालांकि जल्द ही लीड 12 की कर ली। यूपी के लिए एक बार फिर सुपर टैकल आन था। यूपी की टीम फिर से इसका लाभ नहीं ले सकी और तीसरी बार आलआउट हो गई। थलाइवाज ने 39-23 स्कोर के साथ अपनी जीत पक्की कर ली थी। इस सीजन में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो यूपी ने थलाइवाज को 17 अंक से हराया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर