Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेलबिजली मंत्रालय ने गर्मी से बढ़ती मांग के बीच उत्पादन संयंत्रों को...

बिजली मंत्रालय ने गर्मी से बढ़ती मांग के बीच उत्पादन संयंत्रों को किया सतर्क

नई दिल्ली (हि.स.)। बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को सभी उत्पादन संयंत्रों से बिजली की मांग बढ़ने से उच्च स्तर की मुस्तैदी को बनाए रखने को कहा है। मंत्रालय ने गर्मियों में बढ़ती मांग के दौरान पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम भी उठाया है।

बिजली मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि देश के उत्तरी क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण 17 मई, 2024 से बिजली की भारी मांग का सामना करना पड़ रहा है। मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में 89 गीगावाट की अब तक की सबसे अधिक मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र की बिजली जरूरत का 25-30 फीसदी पड़ोसी क्षेत्रों से लेकर पूरा किया गया। मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि इस मौसम में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट के स्तर को छू सकती है।

गौरतलब है कि उत्तरी क्षेत्र में भाषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ रही है, जिससे मानसून आने के बाद ही राहत मिलने का अनुमान है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर