Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलप्रीति जिंटा का बड़ा बयान- 'लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है बॉलीवुड'

प्रीति जिंटा का बड़ा बयान- ‘लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है बॉलीवुड’

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा अपने निडर स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं। प्रीति जिंटा कई चीजों पर खुलकर कमेंट करती नजर आती हैं। बॉलीवुड को लेकर प्रीति जिंटा का एक बयान चर्चा में है। उन्होंने बॉलीवुड को लड़कियों के लिए असुरक्षित बताया है।

प्रीति जिंटा 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करती थी। उन्होंने दिल से, कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर जारा, सोल्जर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। प्रीति का एक बयान इन दिनों चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा, “बॉलीवुड उन लड़की और लड़कों के लिए ही सेफ नहीं है, जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं है। इसलिए बिना बैकग्राउंड वाले लोगों को बॉलीवुड में प्रवेश नहीं करना चाहिए। यहां बहुत सारे लोग हैं, जो काम पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।”

प्रीति जिंटा इस वक्त आईपीएल के चलते भी सुर्खियों में हैं। प्रीति किंग्स एलेवन पंजाब टीम की मालिकन हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया था। प्रीति ने कहा, “अगर रोहित शर्मा का नाम आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आता है तो मैं उन्हें टीम में लेने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगी।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर