Tuesday, January 14, 2025
Homeहेडलाइंसखेलकटिहार से अमृतसर वाया फारबिसगंज-दरभंगा चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

कटिहार से अमृतसर वाया फारबिसगंज-दरभंगा चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

अररिया (हि.स.)। पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर कटिहार से अमृतसर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 अप एंड 05736 डाउन की घोषणा की गई है।

यह ट्रेन कटिहार से वाया पूर्णिया, अररियाकोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, साह, अंबाला कैंट, राजपुरा, ढांढरी कलान (लुधियाना), जालंधर सिटी, बीस होते हुए अमृतसर तक जाएगी।

कटिहार अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 कटिहार अमृतसर पूजा स्पेशल कटिहार से 18 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार को कटिहार से रात्रि 21 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह पौने दस बजे अमृतसर पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 20 सितंबर से 29 नवंबर तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अमृतसर कटिहार अमृतसर से दिन के 13 बजकर 25 मिनट में प्रस्थान करेगी और अगले दिन कटिहार रात के 23 बजकर 45 मिनट में पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड ने इस पूजा स्पेशल ट्रेन की अधिसूचना के साथ समय सारणी जारी कर दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर