Sunday, January 12, 2025
HomeहेडलाइंसखेलPune Porsche Case: नाबालिग आरोपी की मां भी गिरफ्तार, बेटे को बचाने...

Pune Porsche Case: नाबालिग आरोपी की मां भी गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए ब्लड सैंपल बदलने का आरोप

नई दिल्ली (हि.स.)। महाराष्ट्र में पुणे पोर्श मामले में नाबालिग आरोपित के पिता और दादा के बाद अब उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग आरोपित की मां पर बेटे का ब्लड सैंपल बदलने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप है। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कोर्ट में कहा कि नाबालिग आरोपित का ब्लड सैंपल उसकी मां ने अपने ब्लड सैंपल से बदल दिया था, ताकि यह साबित किया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था।

उल्लेखनीय है कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात एक नाबालिग लड़के ने पोर्श कार से आईटी सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय आरोपित नशे में था और तेज स्पीड में कार चला रहा था। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिनमें कार का ड्राइवर नाबालिग और उसके दो दोस्त शामिल थे। आरोप है कि हादसे के वक्त नाबालिग ही कार चला रहा था।

इस मामले में आरोपित की मां सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपित नाबालिग को 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर