Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलटेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने यह उपलब्धि राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर हासिल की।

अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 98वें टेस्ट मैच में हासिल की। इस सूची में शीर्ष पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 87 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 105 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

सूची में चौथे नंबर पर दिवंगत ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिन दिग्गज शेन वार्न हैं। वार्न 108 टेस्ट मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे। पांचवें नंबर पर एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा हैं, जिन्होंने 110 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। 69 1

समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 16 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन बना लिये हैं। ओली पोप 2 और बेन डकेट 69 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर