Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलराहुल गांधी के कैंप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि...

राहुल गांधी के कैंप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अररिया (हि.स.)। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कारवां सोमवार को पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश किया। राहुल गांधी सोमवार शाम को अररिया पहुंचे। जहां मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात में एक सभा को संबोधित किया।

इसके बाद राहुल गांधी एमएलडीपी यादव कॉलेज मैदान में बने कैंप में रात गुजारी। रात में राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कैंप में मुलाकात भी की और मंगलवार की सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर यादव कॉलेज मैदान में श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।

यादव कॉलेज मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के श्रद्धांजलि सभा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। जहां राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता जयराम रमेश,बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह,बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान,कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन खान,आबिद हुसैन अंसारी,भोला शंकर तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यादव कॉलेज मैदान में प्रार्थना सभा में भाग लेने के बाद राहुल गांधी का कारवां पूर्णिया के लिए रवाना हुआ।मौके पर सुबह से ही यादव कॉलेज से लेकर पूरे रास्ते में फोरलेन सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ राहुल गांधी को देखने के लिए जमा रही। इस दौरान राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जमकर नारेबाजी हुई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर