Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलपरिचालन विभाग के रेलकर्मियों के लिए रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश,...

परिचालन विभाग के रेलकर्मियों के लिए रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश, WCRMS-NFIR की पहल पर मिली ये सुविधा

रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परिचालन विभाग के पॉइंट्स मैन, गेटमैन, केबिन मैन, एवं लोवर मैन कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की तरह यूनिफॉर्म व प्रोटेक्टिव गियर्स की आपूर्ति में दुविधा की स्थिति बनी हुई थी, इस पीड़ा का एनएफआईआर व डब्ल्यूसीआरएमएस ने पुरजोर तरीके से रेलवे बोर्ड के समक्ष लगातार रखा, जिसके परिणाम स्वरुप परिचालन विभाग के उक्त कर्मचारियों को यूनिफॉर्म व प्रोटेक्टिव गियर्स नियमित रूप से देने का रास्ता साफ हो गया है।

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता एवं संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने विगत 17 मई 2024 को अपने आदेश में परिचालन विभाग के कर्मचारियों को अच्छी गुणवत्ता के प्रोटेक्टिव गियर्स का यूनिफार्म उपलब्ध कराने के लिए समय अवधिमय राशि जारी की है।

जिसके अनुसार वर्ष में एक बार 1200 रुपये कीमत का रनकोट कप सहित ट्राउजर, 2 वर्ष में एक बार 2500 रुपये कीमत का विंटर जैकेट, 6 माह में एक बार 1400 रुपये का सेफ्टी शूज, 6 माह में एक बार 500 रुपये का ल्यूमिनस बनियान साल में एक बार 1000 रुपये मूल्य का टाई कलर एलइडी 3 सेल) टॉर्च मिलेगा। इसके अलावा कर्मचारियों की ड्रेस एलाउंस का भी भुगतान करने का फरमान जारी किया है। उक्त सामग्री को खरीदने की प्रक्रिया संबंधी निर्देश भी रेलवे बोर्ड ने जारी किये। उक्त निर्णय से परिचालन कर्मियों व रेल मजदूर संघ में हर्ष व्याप्त है।

इस ऐतिहासिक सफलता पर संघ क अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, दोना यादव, हर्ष वर्मा, रोशन यादव, दीपक केसरी, एसआर बावरी, आरए सिंह, अफजल हाशमी, संतोष त्रिवेणी बॉबी धोलपुरे, देवी यादव, संजय चौधरी श्याम कला श्रीवास्तव, दुर्गा तिवारी, संदीप श्रोती आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे कर्मचारियों के संघर्ष की जीत बताया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर