Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलउधना से वाया जबलपुर तीन जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

उधना से वाया जबलपुर तीन जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

मुंबई (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर अनारक्षित स्पेरशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

उधना-छपरा-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (12 फेरे): ट्रेन संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और सोमवार, 10, 11, 12, 15, 17 और 18 अप्रैल, 2024 को 11.25 बजे उधना से प्रस्थानन करेगी और अगले दिन 19.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09042 छपरा-उधना स्पेशल गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार, 11, 12, 13, 16, 18 और 19 अप्रैल, 2024 से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, रविवार, सोमवार और गुरुवार को 07.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

उधना-भागलपुर-नंदुरबार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (4 फेरे): ट्रेन संख्या 09037 उधना-भागलपुर स्पेशल शनिवार और मंगलवार, 13 और 16 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09038 भागलपुर-नंदुरबार स्पेशल रविवार और बुधवार, 14 और 17 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार और शुक्रवार को प्रातः 07.00 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09037 का चलथान और बारडोली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

उधना-जयनगर-नंदुरबार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 14 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09040 जयनगर-नंदुरबार स्पेशल मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्या य, बक्सुर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीनपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेटशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09039 का चलथान और बारडोली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर