Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलराजकोट टेस्ट तीसरा दिन: यशस्वी जयसवाल का शतक, भारत ने दूसरी पारी...

राजकोट टेस्ट तीसरा दिन: यशस्वी जयसवाल का शतक, भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 196 रन बनाए

राजकोट (हि.स.)। यशस्वी जयसवाल के शानदार शतक और शुभमन गिल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 196 रन बना लिये हैं। शुभमन गिल 65 और नाइटवाच मैन कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त अब 322 रनों की हो चुकी है।

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और 30 के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रोहित ने 19 रन बनाए। इसके बाद गिल और जयसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। इस दौरान यशस्वी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने जेम्स एंडरसन के एक ही ओवर में दो चौके और एक छक्का भी जड़ा। हालांकि 172 के कुल स्कोर पर वह 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस दौरान उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और 9 चौके 5 छक्के लगाए।

जयसवाल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले टॉम हर्टले का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप और गिल ने सावधानी से खेलते हुए दिन का खेल निकाल लिया। गिल 120 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, वहीं कुलदीप यादव 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और टॉम हर्टले ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए, बेन डकेट का शतक

इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 500 विकेट, पारिवारिक कारणों से मैच से हटे

वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने क्रॉली को आउट कर अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया। था और उन्होंने यह उपलब्धि अपने 98वें मैच में हासिल की। 500 विकेट तक पहुंचने वाले वह सबसे तेज दूसरे गेंदबाज हैं। सूची में मुरलीधरन शीर्ष पर हैं।

बता दें कि इससे पहले आज रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक आपात चिकित्सा के कारण इस मैच से अपना नाम भी वापस ले लिया है।

भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित शर्मा-रवींद्र जडेजा का शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा (112) के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए।

रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक और पदार्पण कर रहे खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन (37) जसप्रीत बुमराह (26) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर