Tuesday, January 14, 2025
HomeहेडलाइंसखेलRanji Trophy: दिल्ली ने मेजबान हिमाचल को 76 रनों से दी शिकस्त,...

Ranji Trophy: दिल्ली ने मेजबान हिमाचल को 76 रनों से दी शिकस्त, आयुष बदोनी ने जड़ा शतक

धर्मशाला (हि.स.)। एचपीसीए के अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में दिल्ली और हिमाचल के बीच खेले गए रणजी ट्राफी मैच के आखिरी दिन सोमवार को दिल्ली की टीम ने बड़ा उल्टफेर कर मेजबान हिमाचल को 76 रनों से शिकस्त दे दी। हिमाचल की दिल्ली पर पहली पारी में 55 रनों की बढ़त के बावजूद उसे इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर छह विकेट में 381 (पारी घोषित) रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर हिमाचल को 327 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन हिमाचल की टीम 250 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह दिल्ली ने 76 रनों से यह मैच जीत लिया। दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बदोनी को मैच की दो पारियों में शतक और अर्धशतक बनाने के लिए प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया।

इससे पहले आज सुबह हिमाचल ने पहली पारी के 311 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी दो विकेट महज आठ रनों पर ही गिर गई। जिसके चलते हिमाचल का पहली पारी का स्कोर दिल्ली के 264 रनों के मुकाबले 319 रन रहा। हिमाचल ने पहली पारी के आधार पर बेशक 55 रनों की लीड बनाई थी लेकिन फिर भी मैच नही जीत पाया। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज छह विकेट पर 381 के स्कोर पर पारी घोषित कर हिमाचल को 327 रनों बड़ा का लक्ष्य दिया। दिल्ली की ओर से आयुष बदोनी ने शानदार 115 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली वहीं यश धुल्ल ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाकर दिल्ली को बड़ा स्कोर खड़ा करने मंे अहम योगदान दिया। इसके अलावा ओपनर अनुज रावत ने शानदार 332 गेंदों पर 54 रन जबकि कप्तान हिम्मत सिंह ने 45 और जोंटी सिद्धु ने 46 रन बनाए। हिमाचल की ओर से दूसरी पारी में ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा ने दो दो विकेट लिए।

उधर 327 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम 250 रनों पर ही सिमट गई। हिमाचल की आरे से दूसरी पारी में एक बार फिर आॅलरांडर ऋषि धवन ने सबसे अधिक 65 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी मंे भी शानदार 99 गेंदों पर 95 रन बनाए थे। हिमाचल की ओर से मुकुल नेगी दूसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 37 रनों का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और जल्दी ही पैवेलियन लौटते रहे। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु चैहान ने पांच विकेट जबकि प्रांशू विजयरन ने तीन विकेट लिए।

तीन गेंदबाजों ने लिए पांच-पांच विकेट

धर्मशाला में खेले गए इस मैच में गेंदबाजों का भी खूब बोलबाला रहा। मैच में दोनों टीमों के तीन गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट लिए। इनमें पहली पारी में हिमाचल के विनय गलेटिया ने 16 ओवरों में 66 रन देकर दिल्ली के पांच बल्लेबाजों का पैवेलियन भेजा, वहीं दिल्ली के गेंदबाज सिद्धांत शर्मा ने भी पहली पारी में 27 ओवरों में 103 रन देकर हिमाचल के पांच विकेट अपने नाम किए। इसी तरह दूसरी पारी में दिल्ली की ओर से गेंदबाज हिमांशु चैहान ने 23 ओवरों में तहज 63 रन देकर पांच विकेट लिए।

हिमाचल को है जीत की तलाश, अपने ग्रुप में सबसे नीचे

रणजी ट्राॅफी के इस सीजन में इलीट ग्रुप डी में शामिल हिमाचल को अभी तक एक भी जीत नही मिल पाई है। हिमाचल अभी तक पांच मैच खेल चुका है जिनमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है जबकि देा मैच ड्रा रहे हैं। ग्रुप डी में बड़ौदा 23 अंकों के साथ टाॅप पर है जबकि हिमाचल महज छह अंकों के साथ ग्रुप में सबसे नीचे है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर