Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी, स्वस्थ होने...

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी, स्वस्थ होने वालों का बढ़ा आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 88,961 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 93,956 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 54,87,580 मामले सामने आ चुके हैं और फिलहाल देश में 10,03,299 एक्टिव मामले हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 93956 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं। वहीं अब तक देश में 43,96,399 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वालों की बढ़ती संख्या के बाद रकवरी रेट 80.11 प्रतिशत हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से 1133 लोगों मौत हुई है और देश में अब तक 86752 लोगों की मौत हो चुकी है।

आईसीएमआर के अनुसार रविवार को देशभर में रिकॉर्ड 7.31 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अब तक देश में 6.43 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर