Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसंजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' से कटा सलमान खान का पत्ता

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ से कटा सलमान खान का पत्ता

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पहले खुलासा हुआ था कि संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन अब ये बात सामने आई है कि भाईजान इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।

संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म के कारण चर्चा में हैं। संजय की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इस फिल्म के लिए सलमान खान और आलिया भट्ट का नाम जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग इसी साल शुरू होगी, लेकिन अब इस फिल्म से सलमान का पत्ता कट गया है। कहा जा रहा है कि भाईजान की जगह शाहरुख खान ने ले ली है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

संजय लीला भंसाली और सलमान खान पहले भी साथ काम कर चुके हैं। फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ से सलमान का नाम कटने से भाईजान के फैंस नाराज हैं, लेकिन शाहरुख के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर