Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसुरक्षाबलों ने उडी सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

सुरक्षाबलों ने उडी सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

बारामुला (हि.स.)। बारामूला जिले के उडी सेक्टर के गोहलान इलाके में शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि उडी के गोहलान इलाके में नियंत्रण रेखा के इस तरफ घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सतर्क सुरक्षा बलों ने देखा और उन्हें चेतावनी दी। इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर