Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलबजट के पहले शेयर बाजार में तेजी, उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी...

बजट के पहले शेयर बाजार में तेजी, उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी उछले

नई दिल्ली (हि.स.)। बजट के दिन आज घरेलू शेयर बाजार लगातार वोलैटिलिटी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि बाजार में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के कारण बाजार कुछ देर के लिए गिर कर लाल निशान में भी गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर शेयर बाजार को हरे निशान में पहुंचा दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 246.67 अंक की मजबूती के साथ 71,998.78 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की होड़ शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता नजर आया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 71,618.36 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक रिकवरी करके 72,034 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 180.69 अंक की बढ़त के साथ 71,932.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 54.95 अंक उछल कर 21,780.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही लिवालों और बिकवालों के बीच जारी होड़ के कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लाल निशान में 21,694.60 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि बाद में खरीदारों का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक में भी तेजी आई और इसने 21,798 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 43.60 अंक की मजबूती के साथ 21,769.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,752.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 203.60 अंक यानी 0.95 प्रतिशत कि छलांग लगा कर 21,725.70 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर