Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसोलहवें वित्त आयोग ने अनुबंध के आधार पर युवा पेशेवरों से आमंत्रित...

सोलहवें वित्त आयोग ने अनुबंध के आधार पर युवा पेशेवरों से आमंत्रित किए आवेदन

सोलहवे वित्त आयोग (XVIFC) अनुबंध के आधार पर युवा पेशेवरों (YP) एवं सलाहकारों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। XVI एफसी ने अपनी वेबसाइट पर पात्रता, संदर्भ की शर्तों, पारिश्रमिक से जुड़ी सूचना और आवेदन पत्र को अपलोड कर दिया है। (https://fincomindia.nic.in)

आयोग में अनुबंध के आधार पर वाईपी और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने के इच्छुक आवेदक अपना आवेदन विधिवत भरे हुए प्रपत्र में निदेशक, 16वें वित्त आयोग को केवल ई-मेल के माध्यम से [email protected] पर भेज सकते हैं। आवेदक को अपनी रुचि व्यक्त करते हुए अपने आवेदन की एक प्रति [email protected] पर भी भेजनी होगी। इस प्रयोजन के लिए आवेदन की कोई वास्तविक प्रति नहीं भेजी जानी है।

विस्तृत जानकारी के लिए, 16वें वित्त आयोग में वाईपी और सलाहकारों की नियुक्ति हेतु दिशानिर्देश देखें:

https://fincomindia.nic.in/asset/doc/Guidelines%20for%20YPs%20&%20Consultants%20in%2016th%20Finance%20Commission.pdf

संबंधित समाचार

ताजा खबर