Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलओएफके जबलपुर में राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

ओएफके जबलपुर में राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

अखिल भारतीय अराजपत्रित संघ के तत्वावधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के शुभ अवसर पर गीतायान खमरिया में राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक आरके गुप्ता, खेल अधिकारी अविनाश शंकर, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री एएनवी श्रीहरी, सचिव अजय यादव ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभ आरंभ किया। प्रतियोगिता का संचालन संजय बिल्लौरे, आनंद पटेल, धनराज ने किया।

प्रतियोगिता में 200 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर एआईएएनजीओ खमरिया ब्रांच के जोनल सेक्रेटरी डीसी पांडे, सतेंद्र सिंह, संजय परदेसी, जय शंकर सिंह, अशोक पटेल, अजय चौहान, श्रीराम मीणा, अमित श्रीवास्तव, अशोक सिंह, बीएल चौधरी, माधव नंद, विमल सिंह, प्रभात जयसवाल, गोपाल मेहरा के साथ AIANGOs के पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर