Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलसाप्ताहिक शेयर समीक्षा: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में...

साप्ताहिक शेयर समीक्षा: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में बनी रही तेजी

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इस दौरान सेंसेक्स 1.16 प्रतिशत की तेजी हासिल कर 72,426.64 अंक तक पहुंचा, वहीं निफ्टी भी साप्ताहिक आधार पर 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,040.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर बीएसई का ऑटोमोबाइल इंडेक्स 5 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.20 प्रतिशत और एनर्जी इंडेक्स 3.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, टेलीकॉम और मेटल इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

12 से 16 फरवरी तक हुए कारोबार के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। इस दौरान विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बॉश और जाइडस लाइफ साइंसेज की तेजी से लार्जकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.2 प्रतिशत तक मजबूत हो गया। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) जैसे हेवीवेट शेयर 13 से 18 प्रतिशत तक टूट गए।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16 फरवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान 1 प्रतिशत तक की साप्ताहिक तेजी हासिल करने में सफल रहा। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, फेडरल बैंक, एमआरएफ, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एम्फैसिस और पॉली कैब इंडिया के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एसजेवीएन और आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयर 8 से 14 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लार्जकैप और मिडकैप इंडेक्स में तो तेजी रही लेकिन बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर कारोबार करके बंद हुआ। इस दौरान मंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, जूबिलेंट इंडस्ट्रीज, टाइम टेक्नोप्लास्ट, नैटको फार्मास्यूटिकल्स, 63 मून टेक्नोलॉजी और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में 21 से लेकर 55 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर ओरियंट ग्रीन पावर कंपनी, विसाका इंडस्ट्रीज, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, परमानेंट मैग्नेट्स, आंध्रा पेट्रो, धनसेरी वेंचर्स और कामधेनु वेंचर्स के शेयरों में 15 से 23 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

मार्केट कैप के लिहाज से देखा जाए तो 16 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विप्रो अव्वल स्थान पर रहा। इसके अलावा मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी इंडिया क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर आईटीसी, सन फार्मास्यूटिकल्स और हिंदुस्तान युनिलीवर के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

इस सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक पूरी तरह से बिकवाल बने रहे। 5 दिन के कारोबार में उन्होंने कुल 6,237.55 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इस सप्ताह की बिकवाली को मिला कर फरवरी के महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशक 13,917.89 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक इस सप्ताह भी खरीदारी करते नजर आए। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार से शुक्रवार के बीच 8,731.60 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी करके मार्केट को बड़ी गिरावट से बचा लिया। इस महीने अभी तक घरेलू संस्थागत निवेशक कुल 17,393.01 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर