Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान होने के बाद धड़ाम हुआ बाजार, निवेशकों को...

मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान होने के बाद धड़ाम हुआ बाजार, निवेशकों को भारी नुकसान

नई दिल्ली (हि.स.)। मॉनिटरी पॉलिसी के झटके से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को उबर नहीं सका है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती साथ करने के बावजूद आरबीआई की ओर से लगे झटके के कारण शेयर बाजार लगातार नीचे गिरता चला गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1 हजार अंक तक फिसल गया। इसी तरह निफ्टी भी ऊपरी स्तर से 300 अंक से अधिक लुढ़क गया। दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। सेंसेक्स 321.42 अंक उछल कर 72,473.42 अंक के स्तर पर खुला। पहले 1 घंटे तक बाजार में सामान्य कारोबार होता रहा लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मॉनेटरी पॉलिसी पेश किए जाने के बाद बाजार बुरी तरह से लुढ़क गया, जिसके कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,060 अंक से भी अधिक टूट कर 777.12 अंक की कमजोरी के साथ 71,405.38 अंक तक पहुंच गया। बाजार पर लगातार दबाव होने के कारण दोपहर 2 बजे तक के कारोबार में सेंसेक्स 696.42 अंक की कमजोरी के साथ 71,455.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में भी आज 79.15 अंक की मजबूती के साथ 22,009.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। मॉनिटरी पॉलिसी पेश होने के बाद बने बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक भी ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक टूट कर 220.95 अंक की कमजोरी के साथ 21,709.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच दोपहर 2 तक निफ्टी 185.85 अंक की कमजोरी के साथ 21,749.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर