Monday, January 13, 2025
Homeहेडलाइंसखेलबिजली कर्मियों से अभद्रता करने वाले एसडीओपी पर हो कड़ी कार्यवाही, यूनाइटेड...

बिजली कर्मियों से अभद्रता करने वाले एसडीओपी पर हो कड़ी कार्यवाही, यूनाइटेड फोरम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स मध्य प्रदेश के अध्यक्ष व्हीकेएस परिहार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजली कर्मियों से गाली-गलौच कर अभद्रता करने वाले एसडीओपी ग्लैडविन एडवर्डकार के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

व्हीकेएस परिहार ने कहा कि यूनाइटेड फोरम के संज्ञान में आया है कि मप्र पूर्व क्षे.वि.वि.कं. लिमि. गुनौर के कर्मचारियों द्वारा लोक सभा निर्वाचन हेतु विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु लाईन रख-रखाव एवं झाड़ कटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी परिपेक्ष्य में गुनौर टाउन अस्पताल परिसर में एसडीओपी निवास के पास लाईनों में लग रहे, झाड़ों को काटा जा रहा था, यह लाईन परिसर के अन्दर थी, इसलिये कर्मचारियों द्वारा परिसर के अन्दर कटिंग की जा रही थी।

इस दौरान वहां पर निवासरत एसडीओपी ग्लैडविन एडवर्डकार द्वारा कार्य कर रहे कर्मचारियों को गंदी-गंदी गाली-गलौज की गयी एवं साथ ही उच्च अधिकारियों के लिए भी अभ्रदता पूर्वक गलत भाषा को प्रयोग किया गया। कर्मचारियों द्वारा माफी मागने के बावजूद भी लगातार एसडीओपी द्वारा गाली-गलौच की जाती रही, जिसका विडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इस घटना की पुष्टी की जा सकती है।

व्हीकेएस परिहार ने कहा कि उसके उपरांत कनिष्ट यंत्री द्वारा संर्दभित पत्र क्र. (2) से अति. पुलिस अधीक्षक, जिला पन्ना को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, साथ ही गुनौर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा को अवगत कराते हुये एसडीओपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। यूनाईटेड फोरम अनुरोध करता है कि घटना को संज्ञान में लेते हुये एसडीओपी ग्लैडविन एडवर्डकार के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर