Friday, January 10, 2025
Homeहेडलाइंसखेलकेजरीवाल के बयान पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, कहा- कथनी और करनी...

केजरीवाल के बयान पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, कहा- कथनी और करनी समान होनी चाहिए

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पहली बार स्वाति मालीवाल के साथ उनके आवास पर हुई मारपीट के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद स्वाति मालीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनके ड्राइंग रूम में उन्हें पीटा गया, वे निष्पक्ष जांच चाहते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 मई को उनके आवास पर हुई मारपीट की कथित घटना पर एक साक्षात्कार में अपना पक्ष रखा और कहा कि वे घटना के समय अपने आवास पर ही थे लेकिन वे मौका ए वारदात पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि मामले में दो पक्ष सामने आ रहे हैं। वे चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो।

इसी पर स्वाति मालीवाल ने सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। वे इसे नहीं मानतीं। स्वाति ने कहा कि कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर