Sunday, January 12, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमोबाइल पर बात करना होगा महंगा, जियो और एयरटेल ने बढ़ाई टैरिफ...

मोबाइल पर बात करना होगा महंगा, जियो और एयरटेल ने बढ़ाई टैरिफ दरें

नई दिल्ली (हि.स.)। दिसंबर 2021 के बाद एक बार फिर देश की टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। जुलाई के महीने से मोबाइल फोन पर बात करना और महंगा हो जाएगा।

टेलीकॉम कंपनियां स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म होने के बाद टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की करेगी, जिसकी घोषणा जियो और एयरटेल ने कर दी है। इसके पहले दिसंबर, 2021 में टेलीकॉम कंपनियों ने हेडलाइन टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से अभी तक हेडलाइन टैरिफ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, बेस पैक प्लान में टेलीकॉम कंपनियां अपने हिसाब से बढ़ोतरी करती रही हैं।

देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने अपनी टैरिफ दरों में 12 से 27 फीसदी की वृद्धि करेगी, नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी। इन्हें सभी मौजूदा टचपॉइंट और चैनल से चुना जा सकता है। जियो ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं। कंपनी के मुताबिक सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की गई है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 फीसदी अधिक है। जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी। वहीं, जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 फीसदी बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है। इसके अलावा वार्षिक रिचार्ज प्लान की कीमतें भी 20-21 फीसदी बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी। कंपनी के मुताबिक अब सभी दो जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी ने जारी एक बयान में कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने के साथ 5जी और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।

जियो रिचार्ज प्लान्स की नई रेट लिस्ट

155 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 189 रुपये कर दी है।
209 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 249 रुपये कर दी है।
239 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 299 रुपये कर दी है।
299 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 349 रुपये कर दी है।
349 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 399 रुपये कर दी है।
399 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 449 रुपये कर दी है।
479 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 579 रुपये कर दी है।
533 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 629 रुपये कर दी है।
395 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 479 रुपये कर दी है।
666 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 799 रुपये कर दी है।
719 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 859 रुपये कर दी है।
999 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 1,199 रुपये कर दी है।
1,559 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 1,899 रुपये कर दी है।
2,999 रुपये वाले प्लान की कीमत कंपनी ने 3,599 रुपये कर दी है।

जियो के इन डेटा एड ऑन प्लान्स की कीमत बढ़ी

15 रुपये वाले डेटा एड ऑन प्लान की कीमत अब 19 रुपये हो गई है, इस प्लान में बेस प्लान की वैधता के साथ 1GB डेटा मिलता है।
25 रुपये वाले डेटा एड ऑन प्लान की कीमत अब 29 रुपये हो गई है, इस प्लान में बेस प्लान की वैधता के साथ 2GB डेटा मिलता है।
61 रुपये वाले डेटा एड ऑन प्लान की कीमत अब 69 रुपये हो गई है, इस प्लान में बेस प्लान की वैधता के साथ 6GB डेटा मिलता है।

वहीं निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सर्विस प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल सेवाओं की टैरिफ दरों में इजाफा करने का ऐलान किया है। रिलायंस जियो के बाद एयरटेल भी अपने मोबाइल टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी। नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी।

भारती एयरटेल ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि वह 3 जुलाई, 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन करेगी। कंपनी ने कहा कि असीमित ‘वॉयस प्लान’ की दरों में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। एयरटेल के अनुसार अब ये दरें 179 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये, 455 रुपये से बढ़ाकर 509 रुपये और 1,799 रुपये से बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी गई हैं। इसके अलावा दैनिक ‘डेटा प्लान’ श्रेणी को 479 रुपये से बढ़ाकर 579 रुपये कर दिया गया है, जो 20.8 फीसदी की वृद्धि है।

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद अपने मोबाइल सेवाओं की टैरिफ दरों में वृद्धि की घोषणा की है। सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से एक दिन पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ दरों में वृद्धि करने की घोषणा की थी।

एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स

179 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹199 हो गई है।
455 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹509 हो गई है।
1799 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹1999 हो गई है।
265 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹299 हो गई है।
299 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है।
359 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹409 हो गई है।
399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹449 हो गई है।
479 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹579 हो गई है।
549 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹649 हो गई है।
719 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹859 हो गई है।
839 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹979 हो गई है।
2999 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹3599 हो गई है।
19 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹22 हो गई है।
29 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹33 हो गई है।
65 रुपये वाले प्लान की कीमत अब ₹77 हो गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर