Thursday, January 9, 2025
Homeहेडलाइंसखेलधर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म योद्धा का पहला रोमांटिक सॉन्ग 'जिंदगी तेरे नाम'...

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म योद्धा का पहला रोमांटिक सॉन्ग ‘जिंदगी तेरे नाम’ लॉन्च

जयपुर (हि.स.)। सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म योद्धा के पहले रोमांटिक सॉन्ग जिंदगी तेरे नाम ने अपने धमाकेदार लांच के साथ सभी को रोमांचित कर दिया है। जयपुर के आयनॉक्स जीटी सेंट्रल मॉल में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के पहले गाने की लॉन्चिंग की गई। विशाल मिश्रा की आवाज में गाने की खूबसूरत धुन और मंत्रमुग्ध कर देने वाले बोल दर्शकों को एक रोमांस की दुनिया में ले जाने का काम करते हैं।

गाने के वीडियो में सिद्धार्थ और राशि की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है। दोनों कलाकारों ने बताया कि यह गाना फिल्म के रोमांटिक पल को खास बनाता है और फिल्म की कहानी को एक नया मोड़ देता है।

जिंदगी तेरे नाम को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि यह गाना मेरे लिए बहुत खास है। यह प्यार और समर्पण की भावना को दर्शाता है।

बता दें कि योद्धा एक रोमांचक कहानी है जिसमें देशभक्ति, वीरता और प्यार का एक खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। वहीं फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ दिशा पाटनी भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर