Wednesday, January 8, 2025
Homeहेडलाइंसखेललगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, मजबूती के...

लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, मजबूती के नए शिखर पर पहुंचा निफ्टी

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती बनी रही। शेयर बाजार ने आज दबाव में कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद निचले स्तर से शानदार रिकवरी की, जिसके कारण निफ्टी ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही इस सूचकांक ने क्लोजिंग के ऑल टाइम हाई का भी नया रिकॉर्ड बनाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर आईटी, मेटल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में तेजी जरूर बनी रही, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 391.58 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 391.69 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 11 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,931 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,955 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,877 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 99 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,173 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,029 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,144 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 19.71 अंक की बढ़त के साथ 72,727.87 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में 197.92 अंक की कमजोरी के साथ 72,510.24 अंक तक लुढ़क गया लेकिन पहले घंटे का कारोबार होने के बाद खरीदारों ने बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि दोपहर 2 बजे के करीब एक बार फिर मुनाफावसूली का दबाव बनता नजर आया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने दोबारा अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 422.53 अंक की मजबूती के साथ 73,130.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 349.24 अंक की तेजी के साथ 73,057.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 23.05 अंक की कमजोरी के साथ 22,099.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक 76.40 अंक टूट कर 22,045.85 अंक तक पहुंच गया लेकिन सुबह 10:30 बजे के बाद लिवालों ने खरीदारी का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी निचले स्तर से करीब 170 अंक की छलांग लगा कर 93.35 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 22,215.60 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली बिकवाली के कारण इस सूचकांक ने ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 74.700 अंक की मजबूती के साथ 22,196.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। निफ्टी की क्लोजिंग का ये अभी तक का सर्वोच्च स्तर है।

दिनभर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 4.18 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.63 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.41 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.05 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प 3.90 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.15 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.52 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.92 प्रतिशत और टीसीएस 1.78 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर