Thursday, January 16, 2025
Homeहेडलाइंसखेलमुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई संवेदनशील स्थलों...

मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा

मुंबई (हि.स.)। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी के बाद पुलिस ने संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में किसी शख्स ने फोन कर कहा कि शहर में छह जगह बम लगाए गए हैं। यह बम सिलसिलेवार फटेंगे। इसके बाद इस व्यक्ति ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर