Saturday, January 11, 2025
Homeहेडलाइंसखेललाइनमेन दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगे MPPKVVCL के तीन लाइनमेन

लाइनमेन दिवस पर दिल्ली में सम्मानित होंगे MPPKVVCL के तीन लाइनमेन

देश में लाइनमेनों द्वारा विद्युत क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और विद्युत क्षेत्र के विकास से देश की तरक्की में किये जा रहे निस्वार्थ योगदान को मान्यता देने के लिए केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा लाइनमेनों को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 4 मार्च को आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह-2024 में सम्मानित किया जाएगा।

दिल्ली में आयोजित होने वाले लाइनमेन दिवस समारोह में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जबलपुर रीजन के जबलपुर सिटी सर्किल में कार्यरत लाइन अटेंडेंट सुशील कुमार पाठक, मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) कार्यालय सागर में कार्यरत लाइन अटेंडेंट राजू पटेल एवं रीवा रीजन के कार्यपालन अभियंता कार्यालय में कार्यरत लाइन परिचारक समित कुमार पाण्डेय को सम्मानित किये जाने के लिये चयनित किया गया है। 

इसके अतिरिक्त लाईनमैन दिवस 2024 कार्यक्रम के लिये कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी जीपी पाण्डेय को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया है, जिनके निर्देशन में 4 मार्च 2024 को दिल्ली समारोह में लाईनमेनों को सम्मानित किया जायेगा। लाइनमेनों के चयन पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक (मानव संशाधन एवं प्रशासन) श्रीमती नीता राठौर ने शुभकामनाएं दी हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर