Wednesday, January 15, 2025
Homeहेडलाइंसखेलयूजीसी अध्यक्ष ने छात्रों से सीयूईटी-यूजी के लिए जल्द आवेदन का किया...

यूजीसी अध्यक्ष ने छात्रों से सीयूईटी-यूजी के लिए जल्द आवेदन का किया आग्रह

नई दिल्ली (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने सभी पात्र छात्रों से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी अंडरग्रेजुएट) – 2024 के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने का आग्रह किया है।

यूजीसी अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने अनिवार्य सीयूईटी-यूजी परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को सौंपी है। यह शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों और देश भर में अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों, संस्थानों, संगठनों और स्वायत्त कॉलेजों में स्नातक अध्ययन के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। इसका उद्देश्य आवेदकों को देश भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तक एकल-खिड़की अवसर प्रदान करता है।

सीयूईटी-यूजी स्कोर का उपयोग कर दाखिला देने वाले विश्वविद्यालयों की सूची गतिशील है, जिसमें वर्तमान संख्या 200 से अधिक है, जिसमें 46 केंद्रीय, 36 राज्य, 20 डीम्ड और 105 निजी विश्वविद्यालय और 6 सरकारी संस्थान शामिल हैं। सीयूईटी-यूजी स्कोर स्वीकार करने वाले संस्थानों की संख्या बढ़ रही है, जो परीक्षा के बढ़ते महत्व और स्वीकार्यता को दर्शाता है।

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन में सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए पात्रता, परीक्षा की योजना, परीक्षा शुल्क और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची है। सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए 27 फरवरी को शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च को बंद हो रहा है। इसलिए, सभी पात्र उम्मीदवारों को अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर