Tuesday, January 14, 2025
HomeहेडलाइंसखेलRailway News: यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित...

Railway News: यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करें अधिकारी

पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सतना रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों एवं सतना-पन्ना नई रेललाइन परियोजना के कार्यो का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक के साथ मुख्यालय के उच्च अधिकारियों में मुख्य परियोजना प्रबंधक, गति शक्ति यूनिट जबलपुर सहित मण्डल के इंजीनिरियंग विभाग के अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सतना रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा की, स्टेशनों के सरंक्षा सम्बन्धी विकास कार्यो और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा। इस दौरान उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय अपने निरीक्षण अभियान की शुरुआत में सतना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कंकोर्स एरिया में इंजीनियरिंग विभाग के साथ रीडेवलपमेंट एवं स्टेशन के विकास के लिए किए जा रहे कार्य मॉडल ले-आउट का निरीक्षण करते हुए फुट ओवर ब्रिज से होते हुए प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन में पहुंचकर प्लेटफार्म की कैटरिंग यूनिट्स एवं प्लेटफार्म की सफाई व्यवस्था को देखते हुए सीएचआई से बात की।

इसके पश्चात जीएम प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित क्रु-लॉबी का निरीक्षण किया एवं पार्सल कार्यालय में टीएमएस पार्सल व्यवस्था का निरीक्षण किया साथ ही बुकिंग कैसे होती है डिलीवरी कैसे होती है, इसके अलावा ज्वलनशील पदार्थों की बुकिंग में क्या-क्या सुरक्षा देखी जाती है इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कार्यालय में रखी जन शिकायत पुस्तिका को भी देखा। सतना स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात जीएम श्रीमती बंदोपाध्याय ने सतना-पन्ना नई रेललाइन परियोजना के कार्यो का निरीक्षण किया। 

उल्लेखनीय है कि नई रेल लाइन परियोजनाओं के निर्माण कार्य को तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी कड़ी में ललितपुर-सिंगरौली कुल 541 किमी की नई रेल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति बहुत तेजी से चल रहा है। जिसके अंतर्गत ललितपुर-खजुराहो (229 किमी) रेलखण्ड के मध्य कार्य पूर्ण कर कमीशन कर लिया गया है।

गौरतलब है कि सतना-पन्ना-खजुराहो नई रेललाइन परियोजना का कार्य जो ललितपुर-सिंगरौली नई रेल परियोजना का हिस्सा है। इस निर्माण कार्य में सभी प्रकार के इंजीनिरिंग मापदंडों एवं भौगोलिक सरंचना के अनुसार प्रत्येक गतिविधियों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर