Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार, अभी तक कंपनियों में लागू...

बिजली संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार, अभी तक कंपनियों में लागू नहीं हुई नई संविदा नीति

संविदा कर्मचारियों के लिए घोषित की गई एमपी की नई संविदा नीति 2023 प्रदेश के लगभग सभी विभागों में लागू हो चुकी है या लागू किए जाने के अंतिम चरण पर है। लेकिन प्रदेश की किसी भी बिजली कंपनी में संविदा कर्मचारियों की लिए नई संविदा नीति 2023 अभी तक लागू नहीं की गई, जिसके चलते संविदा कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं।

गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद 22 जुलाई 2023 को प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति 2023 लागू किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद प्रदेश के लगभग सभी विभागों ने नई संविदा नीति 2023 को लागू कर दिया है।

नई संविदा नीति के अंतर्गत संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति ही सुविधाएं और लाभ दिए जाने की बात कही गई थी। वहीं बिजली कंपनियों में नई संविदा नीति लागू नहीं होने से कर्मचारियों को अनेक नुकसान हो रहे हैं और अभी भी बिजली अधिकारी संविदा कर्मचारियों को अनुबंध के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे उनमें आक्रोश उपज रहा है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदेश के सभी विभागों में एक के बाद एक करते हुए नई संविदा नीति लागू की जा रही है, लेकिन बिजली कंपनियों में अभी तक नई संविदा नीति लागू नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है बिजली कंपनियों का प्रबंधन संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए, उन्हें नियमित कर्मचारियों की भांति सुविधाएं और लाभ देना ही नहीं चाहता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर