Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसमुंबई-सीतापुर, सहरसा-सरहिंद और दरभंगा-सरहिंद के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

मुंबई-सीतापुर, सहरसा-सरहिंद और दरभंगा-सरहिंद के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। इसी क्रम में 24 जून से 1 जुलाई के बीच मुंबई-सीतापुर के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन आठ ट्रिप, सहरसा-सरहिंद के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप और दरभंगा-सरहिंद के बीच दो जोड़ी ट्रेन कुल चार फेरे लगाएंगी।

रेलगाड़ी संख्या 01083/01084 मुंबई सीएसएमटी-सीतापुर-मुंबई सीएसएमटी विशेष ट्रेन (8 ट्रिप)

रेलगाड़ी संख्या 01083 मुंबई सीएसएमटी-सीतापुर 24, 25, 28 और 29 जून को चलेगी। यह मुंबई से रात्रि 10.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे सीतापुर पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 01084 सीतापुर-मुंबई सीएसएमटी 26, 27, 30 जून और 01 जुलाई को चलेगी। वह सीतापुर से दोपहर तीन बजे चलेगी और तीसरे दिन तड़के 00.35 बजे मुंबई पहुंचेगी।

ट्रेन में स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसी कोच हैं। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीजीएल झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, मोहिबुल्लापुर और सिधौली स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 05577/05578 सहरसा-सरहिंद-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (2 ट्रिप)

रेलगाड़ी संख्या 05577 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 23 जून को शाम 7.30 बजे रवाना होगी और 25 जून को तड़के 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 05578 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 25 जून को सुबह दो बजे सरहिंद से रवाना होगी और 26 जून को सुबह 9.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

ट्रेन में स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसी कोच हैं। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल (वाया सिकटा), नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट और राजपुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 05583/05584 दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल (2 ट्रिप)

रेलगाड़ी संख्या 05583 दरभंगा-सरहिंद स्पेशल 24 जून को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और 25 जून को सुबह 4.30 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 05584 सरहिंद-दरभंगा स्पेशल 25 जून को सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और 26 जून को सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसी कोच हैं। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर -जगाधरी, अंबाला कैंट और राजपुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 05585/05586 दरभंगा-सरहिंद-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष (2 ट्रिप)

रेलगाड़ी संख्या 05585 दरभंगा-सरहिंद स्पेशल 25 जून को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और 26 जून को सुबह 4.30 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 05586 सरहिंद-दरभंगा स्पेशल 26 जून को सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और 27 जून को सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसी कोच हैं। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर -जगाधरी, अंबाला कैंट और राजपुरा स्टेशनों पर ठहरेंगी।

रेलगाड़ी संख्या 05551/05552 सहरसा-सरहिंद-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (2 ट्रिप)

रेलगाड़ी संख्या 05551 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 25 जून को शाम 7.30 बजे रवाना होगी और 27 जून को तड़के 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 05552 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 27 जून को सुबह दो बजे सरहिंद से रवाना होगी और 28 जून को सुबह 9.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

ट्रेन में स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसी कोच हैं। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल (वाया सिकटा), नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट और राजपुरा स्टेशनों पर ठहरेंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर