Wednesday, February 19, 2025
Homeहेडलाइंसन‍िलंब‍ित आईएएस रानू साहू को ईडी ने कोर्ट में क‍िया पेश, 22...

न‍िलंब‍ित आईएएस रानू साहू को ईडी ने कोर्ट में क‍िया पेश, 22 अक्‍टूबर तक रहेंगी र‍िमांड पर

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ डीएमएफ घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू को ईडी ने आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर सौंप द‍िया है। इस दौरान रोजाना सुबह 10 से 5 बजे तक ईडी रानू साहू से पूछताछ करेगी। कोर्ट ने स्वजनों को एक दिन छोड़कर मिलने देने का आदेश भी दिया है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर थीं। इसके बाद फरवरी 2023 तक वह रायगढ़ की भी कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। कलेक्टर रानू साहू से करीबी संबंध होने के कारण कोयला घोटाले को लेकर माया वारियर के दफ्तर और घर में ईडी ने छापा मारा था। डीएमएफ की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ईडी ने माया वारियर को भी गिरफ्तार कर र‍िमांड पर ले लिया है।

Related Articles

Latest News