Thursday, January 23, 2025
HomeहेडलाइंसT20 World Cup: भारत का जीत से आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट...

T20 World Cup: भारत का जीत से आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

न्यूयॉर्क (हि.स.)। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप में शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम केवल 96 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली तीसरे ओवर में 22 रनों के कुल योग पर 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसी दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद 10वें ओवर में 76 के कुल स्कोर पर रोहित रिटायर्ड हर्ट हो गए। रोहित ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की बदौलत 52 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 91 के कुल स्कोर पर केवल 2 रन बनाकर स्पिनर बेंजामिन व्हाइट का शिकार बने। हालांकि इसके बाद पंत ने छक्का लगाकर भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी। पंत ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए। शिवम दुबे बिना खाता खोले नाबाद लौटे।

भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हुए आयरलैंड के बल्लेबाज

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और अर्शदीप सिंह ने केवल 9 रनों पर एंड्रयू बलबर्नी (5) और कप्तान पॉल स्टर्लिंग (2) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह से आयरलैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे, केवल गेरेथ डेलनी (14 गेंद 26 रन, दो चौके और 2 छक्के) ही कुछ संघर्ष कर सके। डेलनी के अलावा जोशुआ लिटिल (14), कर्टिस कैंफर (12) और लोरकन टकर (10) ही थोड़े रन बना सके। आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रनों सिमट गई।

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 3, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके। जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली।

संबंधित समाचार

ताजा खबर