Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसबिजली कंपनी का तकनीकी सहायक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिजली कंपनी का तकनीकी सहायक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की नागौर टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कुचेरा जिला नागौर के तकनीकी सहायक ग्रेड प्रथम जयप्रकाश को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि थ्री फेस कनेक्शन की फाईल पास करवाने की एवज में तकनीकी सहायक प्रथम ग्रेड जयप्रकाश तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। जिस पर एसीबी नागौर टीम की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक ग्रेड प्रथम जयप्रकाश को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर