Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसरेलवे के ट्रैफिक एकाउंट्स मैनेजमेंट सिस्टम की तकनीकी प्रणाली में हो रहा...

रेलवे के ट्रैफिक एकाउंट्स मैनेजमेंट सिस्टम की तकनीकी प्रणाली में हो रहा बदलाव, निरीक्षकों को लेखों की गहन जांच के निर्देश

रेलवे के लेखा विभाग द्वारा दो दिवसीय वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक सेमीनार पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बदोपाध्याय के मार्गदर्शन में एवं प्रामुह वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

मुख्यालय में चल रहे दो दिवसीय वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षको सेमीनार का गुरुवार दिनांक 26.09.2024 को प्रारम्भ हुआ। इस सेमीनार में पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबन्धक आर.एस. सक्सेना, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) नीरज कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक गुरिन्दर मोहन सिंह, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (यातायात) अजीत कुमार रघुवंशी, मुख्य माल भाडा प्रबन्धक अनुराग पटेरिया, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (मालभाडा) श्रीमति रश्मि बघेल, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (यातायात) श्रीमति नम्रता कैड़ा तथा सहायक वित्त सलाहकार सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित हुए। 

इस सेमिनार में पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के चल लेखा निरीक्षक शामिल हुए, जिसमें सभी चल लेखा निरीक्षकों को स्टेशन के लेखों की गहन जांच के अलावा आय से संबंधित सभी गतिविधियों की गहन जॉंच एवं व्यय पर भी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस सेमिनार में ट्रैफिक एकाउंट्स मैनेजमेंट सिस्टम (TAMS) की तकनीकी प्रणाली में हो रहे बदलाव को देखते हुऐ उसके अनुरूप जाँच को परिष्कृत करने का सुझाव दिया तथा इससे संबंधित समस्त जानकारी दी गई तथा सभी चल लेखा निरीक्षकों द्धारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में निरीक्षण के द्धारा पाई गई महत्वपूर्ण गंभीर अनियमितताओं को आपस में साझा किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर