Tuesday, December 17, 2024
Homeहेडलाइंसबेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की ख़ुदकुशी का मामला पहुंचा सुप्रीम...

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की ख़ुदकुशी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (हि.स.)। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मौजूदा कानून की समीक्षा और संशोधन की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त जजों, वकीलों और कानून के जानकार लोगों की एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाए, जो मौजूदा कानून की समीक्षा और संशोधन के मामले पर अपने सुझाव दे।

वकील विशाल तिवारी ने दायर याचिका में विवाह के रजिस्ट्रेशन के साथ ही विवाह में दिए गए धन, वस्तु या उपहार की सूची के एक शपथ पत्र का रिकॉर्ड भी रजिस्ट्रेशन के साथ रखे जाने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों का हवाला देते हुए पति और उसके परिवार के सदस्यों का उत्पीड़न रोकने के लिए दी गई टिप्पणियों पर विचार करने और उन्हें लागू करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष ने खुदकुशी के पहले एक घंटे से ज्यादा समय का वीडियो और 24 पेज का सुसाइड नोट जारी कर कहा कि उसके पास सुसाइड के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर को मौत का जिम्मेदार बताया है। अतुल ने जौनपुर की एक महिला जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर