Monday, November 25, 2024
Homeहेडलाइंसअमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप...

अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप का इम्तिहान

वाशिंगटन (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका में अगले चार साल की दिशा तय करने की बहुप्रतीक्षित घड़ी आ गई। यहां आज मंगलवार को अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतदान शुरू होगा। संभावना है देर रात यह भी तय हो जायेगा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में से कौन व्हाइट हाउस पहुंचेगा।

अब देखना यह बाकी है कि अमेरिकी मतदाता अपना अगला पथ प्रदर्शक किसे चुनते हैं। कुल आठ उम्मीदवारों में मुख्य मुकाबला भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच है।

चुनाव की पूर्व संध्या पर डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया कि हैरिस जीतीं तो तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा है। प्रचार के अंतिम क्षणों में हैरिस ने अश्वेत और अरब मूल के मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश की। संयुक्त राज्य अमेरिका में हुए ओपिनियन पोल के अनुसार, 60 वर्षीय कमला और 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। मतदान की निर्धारित तिथि से पहले 7.7 करोड़ वोटर वैकल्पिक तरीकों से मतदान कर चुके हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर