Thursday, November 28, 2024
Homeहेडलाइंसमौसम: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड, अगले चार दिन बर्फबारी के...

मौसम: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड, अगले चार दिन बर्फबारी के आसार

शिमला (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लोग भीषण सर्दी से कांप रहे हैं। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में जहां रात का पारा माइनस में चल रहा है, वहीं हिल्स स्टेशनों मनाली, कुफरी व नारकंडा में दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि शिमला की रातें मैदानी इलाकों से गर्म हैं। आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले चार दिन यानी 29 व 30 नवंबर और पहली व दो दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। इस दौरान किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा व कुल्लू जिलों में बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। 29 नवंबर को बिलासपुर और मंडी जिलों के मैदानी भागों में सुबह-शाम घना कोहरा छाने की आशंका है और इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन व चार दिसंबर को समूचे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

दो महीने से नहीं बरसे बादल

प्रदेश में पिछले दो महीने से वर्षा न होने से सूखे की स्थिति बन गई है और प्रदेश के कई क्षेत्रों में किसान अभी तक रबी फसलों की बुआई नहीं कर पाए हैं। इसके साथ ही लोग शुष्क ठंड की वजह से बीमार हो रहे हैं।

राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे

राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरूवार को भी मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि धूप में गरमाहट कम है। कई शहरों का न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। गुरूवार को राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी, केलांग व समधो में न्यूनतम तापमान क्रमशः -6.5 डिग्री, -3.6 डिग्री व -2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह किन्नौर के कल्पा में -0.6 डिग्री, मनाली में 1.7 डिग्री, कुफरी व सियोबाग में 2 डिग्री, नारकंडा में 2.3 डिग्री और रिकांगपिओ में 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मैदानी इलाकों में शिमला से ज्यादा सर्दी

राज्य के अलग-अलग मैदानी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और रातें शिमला से ज्यादा सर्द हो गई हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गरूवार को जहां शिमला का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सुंदरनगर व उना में 4.1 डिग्री, पालमपुर में 5 डिग्री, सोलन में 3.5 डिग्री, मंडी में 6.1 डिग्री, बिलासपुर में 6.3 डिग्री, हमीरपुर में 5.6 डिग्री, चंबा में 5.9 डिग्री, डल्हौजी में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर